About
ONE Championship में मुकाबला करने वाले रदीम रहमान सिंगापुर के पहले मार्शल आर्टिस्ट हैं। उन्होंने 2011 में ONE के सबसे पहले इवेंट में प्रोफेशनल डेब्यू किया और तकनीकी नॉकआउट (TKO) के जरिए जीत हासिल की थी।
भले ही रहमान पले-बढ़े सिंगापुर में हैं, लेकिन उनका ज्यादातर समय ट्रेनिंग की वजह से थाईलैंड के फुकेत में बीतता है। जब वो छोटे थे, तो अपने पिता के साथ बैठकर बॉक्सिंग और मॉय थाई मैच देखा करते थे। उन्होंने 17 साल की उम्र में ट्रेनिंग करना शुरु किया।
काफी सारी ब्राजीलियन जिउ-जित्सु (BJJ) और मॉय थाई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के बाद रहमान ने साल 2010 में केज में डेब्यू करने के लिए ट्रेनिंग शुरु की। ONE: CHAMPION VS CHAMPION में उन्होंने डेब्यू किया था। चोट की वजह से वो अपने करियर में ज्यादातर समय बाहर ही रहे हैं, लेकिन अब वो पूरी तरह से ठीक होकर फिर से केज में अपनी काबिलियत दिखाने को बेताब हैं।