- फाहदी
- खालेद
"द ग्लैडिएटर"
About
WMC इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन फाहदी खालेद ने 14 साल की उम्र में किकबॉक्सिंग की ट्रेनिंग शुरू की थी क्योंकि उनका हमेशा से ही कॉम्बैट स्पोर्ट्स के प्रति लगाव रहा है। उनके करियर की शुरुआत फ्रांस और ट्यूनीशिया से हुई और अपने देश में 6 बार के नेशनल चैंपियन भी बने।
साल 2009 में खालेद ने मार्शल आर्ट्स के अपने सपने को पूरा करने के लिए थाईलैंड आने का फैसला लिया। अब वो पटाया में स्थित Venum Training Camp में मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन मेहदी ज़टूट की निगरानी में ट्रेनिंग कर रहे हैं, जहां साथी ONE एथलीट अलावेर्दी रामज़ानोव भी उनके टीम मेंबर हैं।
खालेद का रिकॉर्ड 37-4 का है और 2019 में ONE Championship में आने से पहले उनके नाम 22 नॉकआउट फिनिश शामिल थे। उनके हाथों में गज़ब की ताकत है, फ्रंटफुट पर रहकर अटैक करते हैं। खालेद ONE Super Series के फ्लाइवेट डिविजन के सबसे दिलचस्प एथलीट्स में से एक हैं और उनका एक सपना दुनिया का बेस्ट एथलीट बनने का भी है।