ONE वारियर सीरीज 8: जापान vs विश्व – सभी एक्शन एवं परिणाम

DeVon Bam Morris Warriors 4 284

रिच फ्रेंकलिन की ONE वारियर सीरीज़ (OWS) शनिवार 5 अक्टूबर को वन मार्शल आर्ट्स फैन फेस्ट में सेंटर स्टेज पर पहुंच गई है।

ONE वारियर सीरीज 8: जापान बनाम विश्व में दुनिया भर के मौजूदा व बनने वाले 32 सबसे प्रतिभाशाली मार्शल कलाकार अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे। इन सभी युवा एथलीटों का एक ही लक्ष्य है कि वह मुख्य ONE Championship रोस्टर पर 6 अंकों की संख्या का अनुबंध
हासिल करने के लिए अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करे।

सिंगापुर में सात इवेंटों के बाद दुनिया का सबसे बड़ा मार्शल आर्ट संगठन जापान के टोक्यो में जापान के उभरते हुए सितारों के लिए उनके घर
प्रदर्शन करने का मौका देने लिए एक अन्य मोड के साथ आया है।

अधिकांश मैच-अप में जापानी सितारों को अन्य जगहों के बेहतरीन एथलीटों के खिलाफ दिखाया गया है, लेकिन अब समय बताएगा कि क्या घरेलू लाभ इन प्रतियोगियों को वैश्विक मंच के करीब एक बड़ा कदम उठाने में मदद करेगा।

https://youtu.be/HJMrDH5M4XA

पूरी घटना ऊपर दिए गए वीडियो में देखी जा सकती है, और सभी बाउटों के परिणाम नीचे सूचीबद्ध है।

मुख्य कार्ड

वेल्टरवेट
इमानुएल ओनयेडिकैची “द बियाफ्रान वारियर” ने डे’वॉन मॉरिस “बम बम” सर्वसम्मत निर्णय से हराया।

फेदरवेट
रयोजी कूडो ने सर्वसम्मत निर्णय से जेरी ओल्सिम को हराया।

एटमवेट मॉय थाई
सैंड्रा गॉडविक “सांटा” ने सर्वसम्मत निर्णय से अयाका मियायुची “लिटिल टाइगर” को हराया।

बेंटमवेट
मिन जोंग सॉन्ग “डबल हार्ट्स” ने सर्वसम्मत निर्णय से कोडाई मुराता “जेक” को दी मात।

फ्लाइवेट
नोबुताका नितो ने सर्वसम्मत निर्णय से एलेक्स शिल्ड को किया चित।

बेंटमवेट
हिकारू योशिनो “द पेंटर” ने सर्वसम्मत निर्णय से चान समार्ट को किया धराशाही।

एटमवेट
सो यूल किम ने सर्वसम्मत निर्णय से साटोमी टकोनो “सारमी” को हराया।

लाइटवेट
ओटानबातार नगुई ने ताकुया नागाटा को सबमिशन (संशोधित गिलोटिन चोक) के माध्यम से हराया।

फेदरवेट
असुका त्सुबाकी ने लॉन्ग ला को TKO से किया धराशाही।

लाइटवेट
अहमद फ़ैज़ अनुर “ईज़ीज़” ने रियूची यामाशिता को सबमिशन (ट्राइएंगल चोक) से धूल चटाई।

लाइटवेट किकबॉक्सिंग
सीन रश “एड्रेनालाईन” ने कोकी “कोकी” शिमोकावा पर हासिल की टीकेओ जीत।

एटमवेट
युको सुजुकी “रोजबुड” ने एडिला जोनी “इल्लाह” को सबमिशन (आर्मबार) से किया चित।

कैचवेट (74.0 KG)
हिरोयासु सकुराई ने विभाजन के फैसले से शिमामुरा नाओकी “रेत्सुमी इचिइबा” को हराया।

कैचवेट (55.0 KG) किकबॉक्सिंग
शोए एरि ने लेको “लेहे एफ 3” को टीकेओ के माध्यम से हराया।

स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग
कांता मोतोयामा ने सर्वसम्मति निर्णय लेकर सीएफ होलिक को हराया।

लाइव रिज़ल्ट में और

Suriyanlek Rittidet 1920X1280
Yamin JoachimOuraghi 1920X1280
DC 0823 1
0141
Panrit and Alexey Balyko face off at ONE Friday Fights 57 weighins
Ferrari Fairtex and Mavlud Tupiev ONE Friday Fights 56
0164
JanetTodd Phetjeeja Faceoffs 1920X1280 1
AslamjonOrtikov WatcharaphonSinghaMawynn 1920X1280
ReinierdeRidder anatolyMalykhin II Faceoff 1920X1280 scaled
Petsukumvit Kongsuk 1920X1280 scaled
DC 1557 scaled