ONE Friday Fights 34 में होने वाले मॉय थाई जगत के सबसे बड़े मैचों से एक हफ्ते पहले ONE Championship द्वारा लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में ONE Friday Fights 33 का आयोजन किया जाएगा।
एशियाई प्राइमटाइम पर लाइव प्रसारित होने वाले इवेंट में 13 मॉय थाई और MMA फाइट्स फैंस का मनोरंजन करेंगी। मेन इवेंट मैच की बात करें तो 150-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मुकाबले में योड-आईक्यू पीके साइन्चाई का सामना अलेक्सी बेलिको से होगा। योड-आईक्यू अभी तक ONE Friday Fights में 2-0 का रिकॉर्ड कायम कर चुके हैं।
इसके अलावा कार्ड में 3-डिविजन Lumpinee Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन पैंथेप वीके खाओयाई, WBC मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन ज़ेहरा दोगन, लेबनानी नॉकआउट आर्टिस्ट अब्दुल्ला ओन्दाश और टोरेप्ची डोंगक जैसे स्टार्स शामिल हैं।
भारत में इवेंट की पहली छह बाउट्स को शाम 6 बजे से Disney+ Hotstar और Star Sports Select 2 पर देखा जा सकता है।