ONE Championship जुलाई महीने की धमाकेदार शुरुआत करने के लिए तैयार है।
शुक्रवार, 7 जुलाई को बैंकॉक के मशहूर लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम से ONE Friday Fights 24 का लाइव प्रसारण किया जाएगा, जिसमें 12 फाइट्स देखने को मिलेंगी। इन मुकाबलों में कॉम्बैट स्पोर्ट्स जगत के उभरते और नामी-गिरामी स्टार्स हिस्सा लेंगे।
मेन इवेंट में थाई स्टार पोंगसिरी पीके साइन्चाई का सामना बेंटमवेट मॉय थाई मैच में फैबियो रीस से होगा, जो कि पोंगसिरी के दो हमवतन एथलीट्स को पिछली बाउट्स में नॉकआउट कर चुके हैं।
इसके अलावा दो बार के पूर्व वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर सिंसामट क्लिनमी एक बार खिताबी मैच हासिल करने के सफर पर निकलेंगे, जहां उनके सामने लाइटवेट मॉय थाई मैच में विक्टर टेशेरा की चुनौती होगी।
भारत में इवेंट की पहली छह बाउट्स को शाम 6 बजे से Disney+ Hotstar और Star Sports Select 2 पर देखा जा सकता है।