ONE Championship अगस्त महीने के धमाकेदार मार्शल आर्ट्स एक्शन की शुरुआत डबलहेडर इवेंट के साथ करने के लिए तैयार है।
पहले शुक्रवार, 1 अगस्त को दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन द्वारा एशिया प्राइमटाइम पर ONE Friday Fights 118 का लाइव प्रसारण किया जाएगा, जिसमें दो दर्जन मॉय थाई, किकबॉक्सिंग और MMA के उभरते हुए स्टार्स छह अंकों की राशि वाला मेन रोस्टर कॉन्ट्रैक्ट पाने का प्रयास करेंगे।
मेन इवेंट में थाई स्ट्राइकर वोरापोन लुक्जाओपोरोंगटॉम और टर्किश पावरहाउस सोनेर सेन अपनी प्रतिद्वंदिता के तीसरे अध्याय के लिए आमने-सामने होंगे। जनवरी में इनके बीच की पहली फाइट को सेन ने सर्वसम्मत निर्णय से जीता, लेकिन फिर मई महीने में वोरापोन ने हिसाब बराबर कर दिया। अब निर्णायक मैच से साफ होगा कि कौन इस प्रतिद्वंदिता को अपने नाम करेगा।
इसके अलावा फीचर फाइट में ब्रिटिश सनसनी ओटिस वाघोर्न की टक्कर फ्रेंच-मोरक्कन स्टार हकीम बाह से होगी, जो कि अपने प्रमोशनल डेब्यू की सफलता के बाद जीत की लय बरकरार रखना चाहेंगे।
भारत में ONE Friday Fights 118 को शाम 6 बजे से JioHotstar और Star Sports Select 2 पर लाइव देखा जा सकता है।