About
PBA थाईलैंड चैंपियन सुपरगर्ल ने अपने पिता, एक पूर्व प्रोफेशनल मॉय थाई बॉक्सर, के साथ तीन साल की उम्र में ट्रेनिंग शुरु की थी। पिता ने अपनी बेटियों सुपरगर्ल और उनकी बड़ी बहन ONE Championship एथलीट वंडरगर्ल को मॉय थाई की ट्रेनिंग के लिए बढ़ावा दिया।
अपने परिवार के साथ की वजह से सुपरगर्ल ने 16 साल की उम्र तक आते-आते 40 से ज्यादा मॉय थाई बाउट्स में हिस्सा ले लिया था। हाई-स्कूल जाने के साथ-साथ वो एक प्रोफेशनल एथलीट के तौर पर लगातार आगे बढ़ रही थीं। वो दुनिया भर में अपनी शानदार नी तकनीकों के लिए जानी जाती हैं, जिसका काफी इस्तेमाल करती हैं।
सुपरगर्ल अपनी बड़ी बहन के नक्शे-कदम पर चलते हुए ONE Super Series में आ रही हैं और वो रोस्टर की सबसे युवा एथलीट भी बन गई हैं। दक्षिणी बैंकॉक के अपने फैमिली जिम का प्रतिनिधित्व करने वाली एथलीट ONE Super Series एटमवेट डिविजन में एक शानदार एथलीट बन सकती हैं और वो अपनी छाप छोड़ना चाहती हैं।