दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन की एक धमाकेदार डबल हेडर के साथ थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में वापसी होने जा रही है, जिसकी शुरुआत ONE Friday Fights 96 के साथ होगी।
शुक्रवार, 7 फरवरी को होने वाले इवेंट में शामिल लगभग दो दर्जन स्टार्स एक लाख यूएस डॉलर का ONE Championship कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए पूरा दमखम लगा देंगे।
मेन इवेंट मैच में थाई स्टार्स कोमावट एफए ग्रुप और पैनरिट लुक्जाओमेसाइवारी एक 142-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मैच में टक्कर लेते हुए नजर आएंगे।
कोमावट का लक्ष्य पैनरिट पर लगातार दूसरी जीत हासिल करना होगा और वो ये भी साबित करना चाहेंगे कि उनके खिलाफ आई पहली जीत कोई तुक्का नहीं थी। वहीं पैनरिट पिछली हार का हिसाब बराबर करते हुए आगे बढ़ना चाहेंगे।
इसके अतिरिक्त इटली के अलेसियो मालाटेस्टा का सामना रूस के अब्दुल्ला दयाकाएव से बेंटमवेट मॉय थाई मैच में होगा। वहीं कॉन्ट्रैक्टेड फाइटर ह्यू पुर्तगाल के लिएंड्रो मिरांडा का स्वागत ONE Friday Fights में कर फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग मैच में आमने-सामने होंगे।
भारत में इवेंट को शाम 6 बजे से Disney+ Hotstar और Star Sports Select 2 पर देखा जा सकता है।