अगला इवेंट

250110 BKK OFF93 1800x1200px
लुम्पिनी स्टेडियम, बैंकॉक

ONE Friday Fights 93

250110 BKK OFF93 1800x1200px
अगला
--
दिन
--
घंटे
--
मिनट
--
सेकंड

सार

दुनिया का सबसे बड़ा मार्शल आर्ट्स संगठन थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम से नए साल के मार्शल आर्ट्स एक्शन की शुरुआत करने के लिए तैयार है।

10 जनवरी को एशिया प्राइमटाइम पर होने वाले ONE Friday Fights 93 में 12 मॉय थाई और MMA फाइट्स देखने को मिलेंगी, जिसमें शामिल दो दर्जन फाइटर्स 1 लाख यूएस डॉलर्स के ONE Championship कॉन्ट्रैक्ट को पाने के लिए प्रयास करेंगे।

मेन इवेंट में Rajadamnern Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन कोंगचाई चानेडोनमुएंग का सामना एक धमाकेदार स्ट्रॉवेट मॉय थाई मुकाबले में युवा सनसनी रमादान ओन्दाश से होगा। कोंगचाई अपने जीत के सिलसिले को आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे तो वहीं ओन्दाश की कोशिश जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी।

इसके अलावा कार्ड में वोरापोन कियटचैटचानन और सोनेर सेन के बीच एक शानदार मुकाबला होगा, जिसके यादगार रहने की पूरी उम्मीद है। वहीं फैंस को लेबनानी स्ट्राइकर अब्दल्लाह ओन्दाश की वापसी देखने को मिलेगी।

भारत में इवेंट को शाम 6 बजे से Disney+ Hotstar और Star Sports Select 2 पर देखा जा सकता है।

और दिखाएं

फाइट कार्ड

स्ट्रॉवेट मॉय थाई
चानेडोनमुएंग vs. ओन्दाश
Kongchai_Chanaidonmueang Avatar 500x345 1
Ramadan_Ondash avatar 500x345 1
जीत सर्वसम्मत निर्णय (R3) UD (R3)
कैचवेट (142 LBS) मॉय थाई
वोरापोन vs. सेन
Worlaphon_Kiatchatchanun avatar 500x345 1
Soner_Sen avatar 500x345 1
जीत सर्वसम्मत निर्णय (R3) UD (R3)
कैचवेट (130 LBS) मॉय थाई
माएमोट vs. सटांगथोंग
Maemmot Avatar 500x345 1
Satangthong Avatar 500x345 1
जीत बहुमत निर्णय (R3) MD (R3)
स्ट्रॉवेट मॉय थाई
योडकिटी vs. लिन टेट
Yodkitti 500x345 1
Thway_Lin_Htet Avatar 500x345 1
जीत नॉकआउट (KO) (R1) KO (R1)
कैचवेट (127 LBS) मॉय थाई
चाली vs. रॉकी
Charlie_Singha_Mawynn Avatar 500x345 1
Rocky Avatar 500x345 1
जीत नॉकआउट (KO) (R2) KO (R2)
एटमवेट मॉय थाई
पेटनिनमुंगकोर्न vs. मसदोर
Petninmungkorn avatar 500x345 1
जीत बहुमत निर्णय (R3) MD (R3)
Rifdean_Masdor avatar 500x345 1
कैचवेट (126 LBS) मॉय थाई
मुआदाब्लमपंग vs. ओन्दाश
Petlampun Avatar 500x345 1
Abdallah_Ondash Avatar 500x345 1
जीत नॉकआउट (KO) (R2) KO (R2)
कैचवेट (118 LBS) मॉय थाई
ताहानेक vs. मेज़ेंट्सेव
Tahaneak_Nayokatasala avatar 500x345 1
जीत विभाजित निर्णय (R3) SD (R3)
Andrii_Mezentsev 500x345 1
कैचवेट (101 LBS) मॉय थाई
बोमोगाओ vs. लोंगशु
Islay_Erika_Bomogao Avatar 500x345 1
जीत सर्वसम्मत निर्णय (R3) UD (R3)
Ran_Longshu Avatar 500x345 1
कैचवेट (120 LBS) मॉय थाई
थाईलैंडलैक vs. टनिटसु
Thailandlek Avatar 500x345 1
Haruyuki_Tanitsu Avatar 500x345 1
जीत नॉकआउट (KO) (R1) KO (R1)
कैचवेट (176 LBS) MMA
झाब्रेलोव vs. उराकोव
Dzhabir_Dzhabrailov Avatar 500x345 1
जीत तकनीकी नॉकआउट (TKO) (R1) TKO (R1)
Khusan_Urakov Avatar 500x345 1
फेदरवेट MMA
सु ह्वान vs. सैट
Oh_Su_Hwan 500x345 1
Nachyn_Sat Avatar 500x345 1
जीत सबमिशन (R3) SUB (R3)
ओह सु ह्वान VS नाचिन सैट
दक्षिण कोरिया देश मंगोलिया / रूस

सम्बन्धित

2002