दुनिया का सबसे बड़ा मार्शल आर्ट्स संगठन थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम से नए साल के मार्शल आर्ट्स एक्शन की शुरुआत करने के लिए तैयार है।
10 जनवरी को एशिया प्राइमटाइम पर होने वाले ONE Friday Fights 93 में 12 मॉय थाई और MMA फाइट्स देखने को मिलेंगी, जिसमें शामिल दो दर्जन फाइटर्स 1 लाख यूएस डॉलर्स के ONE Championship कॉन्ट्रैक्ट को पाने के लिए प्रयास करेंगे।
मेन इवेंट में Rajadamnern Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन कोंगचाई चानेडोनमुएंग का सामना एक धमाकेदार स्ट्रॉवेट मॉय थाई मुकाबले में युवा सनसनी रमादान ओन्दाश से होगा। कोंगचाई अपने जीत के सिलसिले को आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे तो वहीं ओन्दाश की कोशिश जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी।
इसके अलावा कार्ड में वोरापोन कियटचैटचानन और सोनेर सेन के बीच एक शानदार मुकाबला होगा, जिसके यादगार रहने की पूरी उम्मीद है। वहीं फैंस को लेबनानी स्ट्राइकर अब्दल्लाह ओन्दाश की वापसी देखने को मिलेगी।
भारत में इवेंट को शाम 6 बजे से Disney+ Hotstar और Star Sports Select 2 पर देखा जा सकता है।