अगला इवेंट

240419 BKK OFF59 1800x1200px
लुम्पिनी स्टेडियम, बैंकॉक

ONE Friday Fights 59

240419 BKK OFF59 1800x1200px
अगला
--
दिन
--
घंटे
--
मिनट
--
सेकंड

सार

एक हफ्ते के ब्रेक के बाद ONE Championship की 19 अप्रैल को थाईलैंड के सबसे मशहूर एरीना में ONE Friday Fights 59 के साथ वापसी होने जा रही है।

बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में होने वाले 12 मुकाबलों में दुनिया भर के शानदार 24 मार्शल आर्ट्स स्टार्स शामिल होंगे। वो मॉय थाई व MMA में मुकाबला करते हुए नजर आएंगे और ONE के साथ छह अंकों की राशि वाला कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने का प्रयास करेंगे।

मेन इवेंट की बात करें तो थाई स्टार यामिन पीके साइन्चाई का सामना फ्रेंच-अल्जीरियाई स्ट्राइकर जोआकिम औराघी से फ्लाइवेट मॉय थाई मैच में होगा। इन दोनों फिनिशर्स ने अपने डेब्यू मैचों को शानदार अंदाज में नॉकआउट के जरिए जीता था और ये अपने यादगार प्रदर्शन को जारी रखने का प्रयास करेंगे।

इसके अलावा कार्ड में Lumpinee Stadium और Rajadamnern Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन पेटनामंगम पीके साइन्चाई का बहुप्रतीक्षित डेब्यू देखने को मिलेगा। वहीं 17 वर्षीय नॉकआउट आर्टिस्ट लुआपोंग केउसमरिट, एनातोली मालिकिन के शागिर्द ज़ाइउद्दीन सुलेमानोव और उज़्बेक फिनिशर अवाज़बेक खोलमिर्ज़ाएव की वापसी होगी।

भारत में इवेंट को शाम 6 बजे से Disney+ Hotstar और Star Sports Select 2 पर देखा जा सकता है।

और दिखाएं

फाइट कार्ड

फ्लाइवेट मॉय थाई
यामिन vs. औराघी
Yamin_PK_Seanchai avatar 500x345 1
जीत तकनीकी नॉकआउट (TKO) (R1) TKO (R1)
Joachim_Ouraghi Avatar 500x345 1
130 LBS मॉय थाई
योडथोंगथाई vs. पेटनामंगम
Yodthongthai_Sor_Sommai Avatar 500x345 1
जीत सर्वसम्मत निर्णय (R3) UD (R3)
Petnamngam 500x345 1
118 LBS मॉय थाई
पेटासुआ vs. प्रोम
Pettasuea_Seeopal Avatar 500x345 1
जीत नॉकआउट (KO) (R2) KO (R2)
Prom 500x345 1
स्ट्रॉवेट मॉय थाई
लुआपोंग vs. योडकिटी
Luapong Kaewsamrit Avatar 500x345 1
Yodkitti 500x345 1
जीत नॉकआउट (KO) (R1) KO (R1)
140 LBS मॉय थाई
सिवाकोर्न vs. जुरायेव
Siwakorn_PK_Saenchai avatar 500x345 1
जीत सर्वसम्मत निर्णय (R3) UD (R3)
Shakhriyor_Jurayev avatar 500x345 1
फेदरवेट MMA
सु ह्वान vs. मुराई
Oh_Su_Hwan 500x345 1
जीत नॉकआउट (KO) (R1) KO (R1)
Kazumichi_Murai 500x345 1