साल के सबसे बड़े इवेंट के आयोजन के बाद ONE Championship की थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में एशिया प्राइमटाइम इवेंट सीरीज के अगले संस्करण ONE Friday Fights 134 के साथ वापसी हो रही है।
शुक्रवार, 21 नवंबर को करीब दो दर्जन मॉय थाई, MMA फाइटर्स और किकबॉक्सर्स छह अंकों की राशि वाला कॉन्ट्रैक्ट पाने के लिए फाइट करते हुए नजर आएंगे।
मेन इवेंट में चार बार के मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन योडलैकपेट “द डेस्ट्रॉयर” ओर अटचारिया का सामना अज़रबैजानी स्टार अनर मामादोव से फ्लाइवेट मॉय थाई मैच में होगा।
फीचर फाइट में पूर्व ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन अलावेर्दी रामज़ानोव का सामना फेदरवेट मॉय थाई मुकाबले में फ्रेंच स्टार इलियास अब्देलाली से होगा।
इसके अतिरिक्त कार्ड में थाई नॉकआउट आर्टिस्ट डेडुआंगलैक टीडेड99, पांच रैंक के फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग कंटेंडर और अपराजित फिलीपीना सनसनी इसले एरिका बोमोगाओ नजर आएंगी।
भारत में ONE Friday Fights 134 को शाम 6 बजे से JioHotstar और Star Sports Select 2 पर लाइव देखा जा सकता है।