दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन की थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में एक धमाकेदार फाइट कार्ड के साथ वापसी हो रही है।
शुक्रवार, 17 अक्टूबर को एशिया प्राइमटाइम पर ONE Friday Fights 129 का लाइव प्रसारण किया जाएगा, जहां करीब दो दर्जन एथलीट छह अंकों की राशि वाला कॉन्ट्रैक्ट जीतने और प्रमोशन के मेन रोस्टर का हिस्सा बनने के लिए रिंग में पूरी ताकत लगा देंगे।
मेन इवेंट में टेंगनुएंग फेयरटेक्स अपने करियर की 104वीं जीत की तलाश में होंगे। लेकिन उनके सामने चुनौती बनकर खड़े होंगे 19 वर्षीय लेथवेई सनसनी “द फिनोम” टुन मिन आंग, जो 165-पाउंड मॉय थाई मैच में जीत के लिए पूरा दमखम लगा देंगे।
वहीं इवेंट की फीचर फाइट में अपराजित ब्रिटिश स्टार फर्गस स्मिथ का सामना यमन के स्ट्राइकर ज़ाहरान अल-वेसाबी से 118-पाउंड मॉय थाई मैच में होगा।
भारत में ONE Friday Fights 129 को शाम 6 बजे से JioHotstar और Star Sports Select 2 पर लाइव देखा जा सकता है।