ONE Championship की 22 अगस्त को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम से ONE Friday Fights 121 के साथ वापसी होने जा रही है।
इस इवेंट में दुनिया भर के ढेर सारे इंटरनेशनल स्टार्स मॉय थाई और MMA मुकाबलों में शिरकत करते हुए 1 लाख यूएस डॉलर का मेन रोस्टर कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने का प्रयास करेंगे।
मेन इवेंट में थाईलैंड के टेंगनुएंग फेयरटेक्स का सामना लाइटवेट मॉय थाई मैच में रूस के मक्सिम बखतिन से होगा। थाई स्टार 2018 से कोई मैच नहीं हारे हैं और उनकी घातक लेफ्ट बॉडी किक उन्हें डिविजन के सबसे घातक फिनिशर्स में से एक बनाती है। उनका सामना 22 वर्षीय अपराजित बखतिन से होगा।
फीचर फाइट में अपराजित ब्रिटिश-पाकिस्तानी सनसनी उबैद हुसैन की टक्कर थाईलैंड के पेटनाकियान सोर नाकियान से 130-पाउंड मॉय थाई मैच में होगी।
इसके अलावा इवेंट में म्यांमार के लेथवेई स्पेशलिस्ट थॉ लिन टेट का सामना चोकप्रीचा पीके साइन्चाई से को-मेन इवेंट में होगा। वहीं इवेंट की शुरुआत ब्राजीलियाई जॉन कार्लोस परेरा और आयरशि शे डॉबिन की लाइटवेट MMA फाइट से होगी।
भारत में ONE Friday Fights 121 को शाम 6 बजे से JioHotstar और Star Sports Select 2 पर लाइव देखा जा सकता है।