ONE Championship जुलाई महीने का बेहतरीन समापन एशिया प्राइमटाइम इवेंट सीरीज, ONE Friday Fights, के अगले संस्करण के साथ करने के लिए तैयार है।
दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन द्वारा 25 जुलाई को बैंकॉक, थाईलैंड के लुम्पिनी स्टेडियम से ONE Friday Fights 117 का लाइव प्रसारण किया जाएगा, जिसकी 11 बाउट्स में मॉय थाई, मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट्स और किकबॉक्सिंग स्टार्स छह अंकों की राशि वाला कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने का प्रयास करेंगे।
मेन इवेंट में थाई फैन फेवरेट योड-आईक्यू ओर पिमोलश्री लगातार अपनी आठवीं जीत हासिल करने के लिए उतरेंगे। लेकिन उनका सामना इटालियन स्टार अलेसियो मालाटेस्टा से होगा, जो कि बेंटमवेट मॉय थाई मैच में अपनी लगातार दूसरी नॉकआउट जीत की तलाश में होंगे।
इसके अलावा दमदार ऑस्ट्रेलियाई स्ट्राइकर टायसन हैरिसन करीब एक साल से ज्यादा लंबे समय के बाद ONE Friday Fights में वापसी करेंगे। उनका सामना अमेरिकी सनसनी केंडू इरविंग से होगा, जो कि जीत की पटरी पर लौटने के लिए उत्सुक होंगे।
भारत में ONE Friday Fights 117 को शाम 6 बजे से JioHotstar और Star Sports Select 2 पर लाइव देखा जा सकता है।