- पास्कल
- जेस्कीवीज़
"Money P"
About
Bangla Stadium चैंपियन जेस्कीवीज़ मूल रूप से फ्रांस के एवरी कस्बे के रहने वाले हैं, जहां वो टीवी पर मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स देखकर बड़े हुए। शुरुआत से ही उनका सपना था कि उन्हें ग्लोबल स्टेज पर मुकाबला करना है। उन्होंने बचपन में जूडो की प्रैक्टिस की और 17 साल की उम्र में मॉय थाई और सवाटे सीखना शुरु किया।
कामयाबी की चाह और अपनी स्ट्राइकिंग में सुधार करने के लिए वो थाईलैंड आ गए। यहां उन्होंने 20 से ज्यादा बार मॉय थाई मैचों में हिस्सा लिया और Bangla Stadium बेल्ट भी जीती। उन्होंने इस दौरान अपना प्रोफेशनल मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स डेब्यू भी किया।
पटाया स्थित Venum Training Camp में जेस्कीवीज़ अपनी स्ट्राइकिंग और ग्रैपलिंग को नए आयाम पर लेकर गए। अब वो ज्यादा से ज्यादा मैचों का हिस्सा बनना चाहते हैं। वो ONE Championship में अपना नाम बनाने और इस खेल के महान एथलीट्स में जगह बनाने को लेकर बेताब हैं।