Khalid_Friggini hero 1200x1165 1 600x583

खालिद फ्रिगिनी

भार सीमा
170 LBS / 77.1 KG
हाइट
6'0" FT / 184 CM
देश
मोरक्को
आयु
23 Y
टीम
Venum Training Camp Thailand

खालिद फ्रिगिनी के बारे में

खालिद “मॉन्स्टर” फ्रिगिनी मोरक्को से आते हैं, एक ऐसा देश जो सालों से टॉप लेवल के किकबॉक्सर्स को तैयार करता आ रहा है। उन्होंने 10 साल की उम्र से ही किकबॉक्सिंग की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी और इस सपने के साथ आगे बढ़े हैं कि एक दिन वो वर्ल्ड चैंपियन बनेंगे। एक कमजोर बच्चा जिसे नियमित रूप से अपने स्वास्थ्य का खास ध्यान रखना पड़ता था लेकिन उनका लक्ष्य हमेशा से एक ही रहा है।

फ्रिगिनी बिना रुके आगे बढ़ने के लिए प्रतिबद्ध थे और मोरक्को का नेशनल किकबॉक्सिंग टाइटल जीतकर उन्होंने अपने करियर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए थाईलैंड आने का फैसला किया। जहां उन्होंने पटाया में स्थित Venum Training Camp में बहुत कुछ सीखा। मॉय थाई में उनका रिकॉर्ड 7-1 का रहा है और उसके बाद मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स डेब्यू करने के लिए ONE Championship से आ जुड़े।

युवा फ्रिगिनी की रीच शानदार है और उनकी एथलेटिक क्षमता उन्हें लाइटवेट डिविजन के फ्यूचर स्टार्स में से एक साबित करती है। वो ONE को दुनिया की बेस्ट मार्शल आर्ट्स ब्रैंड का दर्जा देते हैं और इसके मैचों में भाग लेना उनके लिए किसी सपने से कम नहीं है। उनका लक्ष्य अब अपने डिविजन के टॉप सुपरस्टार्स में शामिल होना है और दुनिया के बेस्ट एथलीट्स में से एक बनना है।

ONE Championship रिकॉर्ड्स

इवेंट के रिजल्ट्स

रिजल्ट तरीका राउंड तरीका और राउंड प्रतिद्वंद्वी प्रतिद्वंद्वी और इवेंट देश तारीख इवेंट
हार
सबमिशन SUB
राउंड 1 (2:11)
सबमिशन
राउंड 1 (2:11)
राउंड 1 (2:11) Witchayakorn_Niamthanom avatar 500x345 1
विट्चयाकोर्न निअमथानोम
थाईलैंड
A New Breed II
Sep 11, 2020
थाईलैंड Sep 11, 2020
A New Breed II
Sep 11, 2020

विश्लेषण

जीत - 0
हार - 1
0
सबमिशन SUB
1

फिनिश रेट

फिनिश
0
फिनिश रेट
0%
जीत
0
टोटल बाउट्स
1

बाउट का समय

बाउट का औसत समय
02m : 11s
कुल समय
0h : 02m : 11s