Demi_Yulianto hero 1200x1165 1 600x583

डेमी यूलिआंटो

भार सीमा
154.98 LBS / 70.3 KG
हाइट
5'6" FT / 170 CM
आयु
31 Y
टीम
Han Fighting Academy

डेमी यूलिआंटो के बारे में

इंडोनेशियाई नेशनल वुशु सांडा चैंपियन डेमी यूलिआंटो ने मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग शुरु करने के बारे में सोचा, जब उन्हें लगा कि टायक्वोंडो कॉम्पिटिशन घूमने-फिरने का अच्छा जरिया है। प्रतियोगिताओं के लिए वो इंंडोनेशिया घूमने और पैसे भी कमाने लगे। यहीं से उनके मार्शल आर्टिस्ट बनने की नींव पड़ी।

हाई स्कूल के दौरान उन्होंने बॉक्सिंग, मॉय थाई, वुशु सांडा की ट्रेनिंग शुरु की और धीरे-धीरे क्षेत्रीय, नेशनल लेवल पर प्रतियोगिता जीतना शुरु किया। माता-पिता के विरोध के बावजूद वो एक मार्शल आर्टिस्ट बनकर जीवन जीना चाहते थे। उन्होंने एक बैंक में रीजनल सिक्योरिटी चीफ की नौकरी छोड़कर ट्रेनिंग में जुटने का फैसला किया।

लोकल मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स इवेंट में प्रदर्शन करने की वजह से फेमस ट्रेनर योहान मूलिया लेगोवो की नजर उनपर पड़ी और उन्होंने यूलिआंटो को Han Academy में आकर ट्रेनिंग और बाद में ONE Championship में मुकाबला करने का मौका दिया। ONE के इवेंट्स को टीवी पर देखने के बाद से ही वो इसका हिस्सा बनना चाहते थे। उनका मानना है कि वो यहां टॉप कंटेंडर बन सकते हैं।

ONE Championship रिकॉर्ड्स

इवेंट के रिजल्ट्स

रिजल्ट तरीका राउंड तरीका और राउंड प्रतिद्वंद्वी प्रतिद्वंद्वी और इवेंट देश तारीख इवेंट

Sorry, no results were found.