शिन्या एओकी ने टॉप 5 लाइटवेट एथलीट्स पर अपनी राय दी

Shinya Aoki Eduard Folayang 1920X1280 ONE on TNT IV 9

शिन्या “टोबीकन जुडन” एओकी मानते हैं कि ONE Championship का लाइटवेट डिविजन मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की दुनिया का सबसे कठिन डिविजन है और वो अभी भी किसी भी एथलीट का सामना करने को तैयार हैं।

पिछले करीब एक दशक के समय से जापानी स्टार इस डिविजन से जुड़े रहे है, इस दौरान 2 बार ONE लाइटवेट वर्ल्ड चैंपियन रहे और फिलहाल #2 रैंक के लाइटवेट कंटेंडर भी हैं।

 

केवल एक जीत या हार से रैंकिंग्स में उथल-पुथल मच जाती है इसलिए टॉप 5 में बने रहना भी किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है।

38 वर्षीय एओकी ने कहा, “हर मैच के बाद रैंकिंग्स में बदलाव होना तय है।”

“मेरे हिसाब से इस डिविजन में इतनी मूवमेंट इसलिए होती है क्योंकि बेस्ट एथलीट्स हमेशा बदलते रहते हैं। यही बात इस डिविजन को खास बनाती है, जहां निरंतर तगड़ा एक्शन देखने को मिलता रहा है। अभी जो बेस्ट फाइटर है, वो कब तक बेस्ट बना रहेगा ये कह पाना बहुत मुश्किल है।”

एओकी ने अब डिविजन के चैंपियन और अन्य टॉप 4 कंटेंडर्स पर अपनी राय दी है।

ONE लाइटवेट वर्ल्ड चैंपियन: क्रिश्चियन ली

MMA fighter Christian Lee with the ONE Championship belt

शिन्या एओकी: वो हर मैच के साथ बेहतर होते जा रहे हैं, जो एक अविश्वसनीय बात है। वो हर चुनौती को स्वीकार कर उसे पार करते जा रहे हैं। मेरे हिसाब से स्ट्राइकिंग उनकी कमजोरी हुआ करती थी, लेकिन उसमें अब वो बेहतर हो रहे हैं और स्थिति को भांपना भी अच्छे से जानते हैं। मेरे हिसाब से उनका चैंपियनशिप सफर अभी थोड़ा लंबा चल सकता है। वो अभी युवा हैं और उन्हें एक नए चैलेंजर की तलाश है।

#1 रैंक के कंटेंडर: सायिद हुसैन अर्सलानअलीएव

Saygid Guseyn Arslanaliev celebrates his win in the ONE Lightweight World Grand Prix semifinal

एओकी: उन्हें अच्छा मोमेंटम प्राप्त था, लेकिन क्रिश्चियन के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। मेरे हिसाब से उनकी ताकत और आक्रामकता उन्हें एक खतरनाक एथलीट बनाती है।



#3 रैंक के कंटेंडर: ओक रे यूं

Pictures from Ok Rae Yoon vs. Marat Gafurov at "ONE on TNT III"

एओकी: ओक रे यूं अभी तक मरात गफूरोव और एडी अल्वारेज़ को हरा चुके हैं, लेकिन मुझे नहीं पता कि वो कितना आगे तक जा सकते हैं। उन्हें कुछ मैचों में हार भी मिली है। मैं नहीं जानता कि वो अभी किस लेवल पर हैं। मेरी रैंकिंग उनसे बेहतर है इसलिए अगर मेरा मुकाबला उनसे हुआ तो उस बाउट के विजेता को टाइटल शॉट मिलने की संभावनाएं ज्यादा होंगी।

#4 रैंक के कंटेंडर: यूरी लापिकुस

Moldovan MMA fighter Iuri Lapicus enters the arena

एओकी: लापिकुस के बारे में कुछ कह पाना मुश्किल है क्योंकि वो लगातार 2 मैच हार चुके हैं (अल्वारेज़ के खिलाफ जीत को नो-कॉन्टेस्ट करार दिया गया)। वो मरात गफूरोव को हरा चुके हैं, लेकिन उससे पहले शेनन विराचाई के खिलाफ कड़ा संघर्ष करना पड़ा। मेरे लिए ये कह पाना मुश्किल है कि वो कितने अच्छे एथलीट हैं।

#5 रैंक के कंटेंडर: टिमोफी नास्तुकिन

MMA stars Christian Lee and TImofey Nastyukhin fight at "ONE on TNT II"

एओकी: ऐसा भी समय आया जब वो फाइट नहीं कर रहे थे और उनकी उम्र को देखते हुए मुझे नहीं लगता कि अब वो अपने प्रदर्शन में ज्यादा सुधार ला पाएंगे। मगर जरूरत के मौके पर वो खतरनाक एथलीट बन जाते हैं। क्रिश्चियन के खिलाफ चैंपियनशिप मैच में डिफेंडिंग चैंपियन की मूवमेंट बहुत अच्छी थी, लेकिन उसके आधार पर टिमोफी की ताकत का आंकलन करना सही नहीं है।

ये भी पढ़ें: अल्वारेज़ के वर्ल्ड टाइटल शॉट मिलने के दावे पर बस्ट और अल्वारेज़ ने कसा तंज

न्यूज़ में और

Thongpoon PK Saenchai Timur Chuikov ONE Fight Night 19 41 scaled
MasaakiNoiri Champ 1200X800
Ben Tynan Duke Didier ONE Fight Night 21 29
Sean Climaco
Eko Roni Saputra Hu Yong ONE Fight Night 15 28 scaled
Suriyanlek Por Yenying Tomyamkoong Bhumjaithai ONE Friday Fights 41 23 scaled
Zakaria El Jamari 1200X800
Yamin PK Saenchai Joachim Ouraghi ONE Friday Fights 59 8
Milena Sakumoto Bianca Basilio ONE163 1920X1280 42
Yamin JoachimOuraghi 1920X1280
Adrian Lee
Smilla Sundell Allycia Hellen Rodrigues ONE Fight Night 14 20 scaled