28 जनवरी को आने वाले ONE: ONLY THE BRAVE का पूरा बाउट कार्ड सामने आया

Kim Jae Woon Martin Nguyen Revolution 1920X1280 7

साल 2022 के दूसरे इवेंट में दो अपराजित मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स हेेवीवेट सुपरस्टार्स के बीच ONE अंतरिम हेवीवेट वर्ल्ड टाइटल के लिए जबरदस्त घमासान देखने को मिलेगा।

शुक्रवार, 28 जनवरी को सिंगापुर से प्रसारित होने वाले ONE: ONLY THE BRAVE के इस मेन इवेंट मैच से पहले ग्लोबल फैंस को 11 बाउट्स देखने को मिलेंगी।

MMA Fight: Tang Kai fights Ryogo Takahashi at ONE: FISTS OF FURY II

को-मेन इवेंट में #1 रैंक के फेदरवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स कंटेंडर “द फ़ाइटिंग गॉड” जे वूंग किम का सामना #4 रैंक के टांग काई से होगा।

किम ने अपने पिछले दो मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने पहले जापानी दिग्गज टेटसुया “MMA फैंटेसिस्टा” यमाडा को दूसरे राउंड में तकनीकी नॉकआउट (TKO) और फिर पूर्व ONE फेदरवेट वर्ल्ड चैंपियन मार्टिन “द सीटू-एशियन” गुयेन को पहले राउंड में नॉकआउट से हराया।

इस बेहतरीन प्रदर्शन के कारण दक्षिण कोरियाई स्टार ने ONE फेदरवेट वर्ल्ड चैंपियन थान ली के खिलाफ टाइटल मैच पक्का कर लिया है।

लेकिन वो इस खिताबी मैच का इंतजार करने से बेहतर एक्टिव रहना पसंद कर रहे हैं और इसी कारण डिविजन के सबसे खतरनाक प्रतिद्वंदियों में से एक के खिलाफ उतरने का फैसला लिया है।

टांग ने अपने आप को डिविजन में स्थापित किया है। चीनी नॉकआउट आर्टिस्ट पिछले आठ मैचों से अपराजित हैं, जिसमें “द बिग हार्ट” यूं चांग मिन, रयोगो “काइटाई” टाकाहाशी और किआनू सूबा के खिलाफ शानदार जीत शामिल हैं।

अगर किम, टांग को हराने में कामयाब रहे तो वो यकीनन वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में उतर सकते हैं। हालांकि, चीनी स्टार की जीत होने पर चैंपियनशिप मैच का सुनहरा मौका उनके हाथों से निकल सकता है।

Marat Grigorian scores with an uppercut at ONE: FIRST STRIKE.

इस फेदरवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स मुकाबले के अलावा शो में ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री सेमीफाइनल मुकाबले होंगे और ये दोनों मैच इन फाइटर्स के बीच की ट्रायलॉजी (तीसरी) बाउट होगी।

टॉप रैंक के फेदरवेट किकबॉक्सिंग कंटेंडर मरात ग्रिगोरियन #4 रैंक के चिंगिज़ “चिंगा” अलाज़ोव के खिलाफ अपनी धाक जमाने उतरेंगे। लेकिन अजरबेजानी स्टार प्रतिद्वंदिता के स्कोर को 1-1-1 कर टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचना चाहेंगे।

वहीं #3 रैंक के कंटेंडर सिटीचाई “किलर किड” सिटसोंगपीनोंग का सामना डेविट कीरिया से होगा और वो इस प्रतिद्वंदिता को 3-0 करना चाहेंगे। जॉर्जियाई फाइटर थाई एथलीट के खिलाफ पहली जीत हासिल कर ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने का भरसक प्रयास करेंगे।

इसके अलावा अन्य दिलचस्प मुकाबलों में ONE Championship के कई सारे हीरो वापसी करेंगे।

अमेरिकी स्टार जैरेड “द मंकी गॉड” ब्रूक्स, हेवीवेट किकबॉक्सर राडे ओपाचिच, पूर्व वेल्टरवेट किंग ज़ेबज़्टियन “द बैंडिट” कडेस्टम और फेदरवेट स्ट्राइकर्स स्मोकिन जो नाटावट और दोवीदास “रिमकेन्ज़ो” रिमकुस एक्शन में दिखेंगे।

ONE: ONLY THE BRAVE में होने वाले सभी मैचों को आप नीचे देख सकते हैं।

Sitthichai scores with a left straight on Tayfun Ozcan at ONE: FIRST STRIKE.

ONE: ONLY THE BRAVE का मेन कार्ड

  • एनातोली मालिकिन vs. किरिल ग्रिशेंको (ONE अंतरिम हेवीवेट वर्ल्ड टाइटल)
  • टांग काई vs. किम जे वूंग (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – फेदरवेट)
  • मरात ग्रिगोरियन vs. चिंगिज़ अलाज़ोव (किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री सेमीफाइनल)
  • सिटीचाई सिटसोंगपीनोंग vs. डेविट कीरिया (किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री सेमीफाइनल)
  • रुसलान एमिलबेक ऊलू vs. झांग लिपेंग (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – लाइटवेट)
  • राडे ओपाचिच vs. फ्रांसेस्को ज़ाजा (किकबॉक्सिंग – हेवीवेट)

ONE: ONLY THE BRAVE का लीड कार्ड

  • हिरोबा मिनोवा vs. जैरेड ब्रूक्स (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – स्ट्रॉवेट)
  • स्मोकिन जो नाटावट vs. दोवीदास रिमकुस (किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री सेमनीफाइनल अल्टरनेट)
  • तत्सुमित्सु वाडा vs. वांग शुओ (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – फ्लाइवेट)
  • हिरोयुकी टेटसुका vs. ज़ेबज़्टियन कडेस्टम (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – वेल्टरवेट)
  • एंडरसन सिल्वा vs. पॉल इलियट (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – लाइट हेवीवेट)
  • डियांड्रा मार्टिन vs. स्मिला संडेल (मॉय थाई – कैचवेट, 58 किलोग्राम)

ये भी पढ़ें: मुरात आयगुन पर आसान जीत की उम्मीद कर रहे हैं रोमन क्रीकलिआ

किकबॉक्सिंग में और

Tawanchai PK Saenchai Superbon Singha Mawynn ONE Friday Fights 46 61 scaled
Regian Eersel Dmitry Menshikov ONE Fight Night 11 37
Alexis Nicolas Magomed Magomedov ONE Friday Fights 47 6
Jonathan Di Bella Danial Williams ONE Fight Night 15 6 scaled
Regian Eersel Dmitry Menshikov ONE Fight Night 11 27
Avatar PK Saenchai Kiamran Nabati ONE Friday Fights 55 31
0164
Alexis Nicolas Magomed Magomedov ONE Friday Fights 47 28
WeiRui 1200X800
Avatar PK Saenchai Antar Kacem ONE Friday Fights 51 35 scaled
Janet Todd Phetjeeja Lukjaoporongtom ONE Fight Night 20 129
NL 4601