क्रिश्चियन ली: ‘अल्वारेज़ का समय अब बीत चुका है’

Christian Lee Timofey Nastyukhin ONE on TNT II 1920X1278 2

ONE लाइटवेट वर्ल्ड चैंपियन क्रिश्चियन “द वॉरियर” ली नहीं मानते कि एडी “द अंडरग्राउंड किंग” अल्वारेज़ को अभी वर्ल्ड टाइटल शॉट मिलना चाहिए और पहले भी वो इस तरह का बयान दे चुके हैं।

37 वर्षीय अमेरिकी लैजेंड सोशल मीडिया पर वर्ल्ड टाइटल शॉट की मांग कर रहे हैं, वहीं मौजूदा चैंपियन मानते हैं कि बढ़ती उम्र उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर कर रही है।

ली ने कहा, “एडी का समय अब बीत चुका है।”

“वो अब बूढ़े हो रहे हैं, ONE Championship में हार के सफर पर चल रहे हैं, फिर भी टाइटल शॉट पाना चाहते हैं। मुझे लगता है कि वो केवल सुर्खियों में बने रहने के लिए ऐसा कर रहे हैं, जिससे लोग उनके समर्थन में आ जाएं और ONE Championship को उन्हें मजबूरन टाइटल शॉट देना पड़े।”

Pictures from Eddie Alvarez vs. Ok Rae Yoon from "ONE on TNT IV"

अक्टूबर 2018 में ONE Championship को जॉइन करने के बाद से ही अल्वारेज़ दुनिया के तीन सबसे बड़े प्रोमोशंस में लाइटवेट वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले पहले एथलीट बनना चाहते हैं।

अमेरिकी स्टार अभी तक UFC और Bellator में टाइटल जीत चुके हैं, लेकिन ONE Championship का सफर अभी तक उनके लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा है।

एडुअर्ड “लैंडस्लाइड” फोलायंग के खिलाफ सबमिशन जीत के बाद #4 रैंक के कंटेंडर यूरी लापिकुस के खिलाफ उनके मैच को नो-कॉन्टेस्ट करार दिया गया, वहीं #3 रैंक के कंटेंडर ओक रे यूं के खिलाफ करीबी अंतर से हार झेलनी पड़ी।

“द अंडरग्राउंड” किंग का मानना है कि लापिकुस के खिलाफ वो नॉकआउट जीत के हकदार थे, वहीं ओक के खिलाफ भी फैसला उनके पक्ष में आना चाहिए था। ये 2 परिणाम उन्हें लाइटवेट रैंकिंग्स के टॉप पर पहुंचा सकते थे।

Christian Lee takes down Saygid Guseyn Arslanaliev

एक तरफ ली मानते हैं कि अल्वारेज़ को अभी टाइटल शॉट नहीं मिलना चाहिए, लेकिन वो अपने 6 साल के मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स करियर में किसी भी चुनौती को स्वीकारने से पीछे नहीं हटे हैं।

उदाहरण के तौर पर, ONE लाइटवेट वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियनशिप के फाइनल में उन्होंने केवल 3 हफ्ते पहले मिले नोटिस पर उस समय चोटिल अल्वारेज़ को रिप्लेस कर सायिद “दाग़ी” हुसैन अर्सलानअलीएव का सामना किया था, उस मैच में उन्हें सर्वसम्मत निर्णय से जीत मिली थी।

साथ ही मौजूदा लाइटवेट चैंपियन अल्वारेज़ के खिलाफ मैच को लेकर उत्साहित भी हैं, लेकिन ये तभी संभव हो पाएगा, जब ONE के मैच मेकर्स इस फाइट को बुक करें।

ली ने कहा, “मुझे जिसके खिलाफ भी मैच मिलेगा, मैं उस चुनौती को स्वीकार करूंगा।”

“मुझे समझ नहीं आता कि एडी को किस आधार पर वर्ल्ड टाइटल शॉट मिलना चाहिए। फिर भी जो कंपनी चाहेगी, मैं उस फैसले का सम्मान करते हुए हर चुनौती को स्वीकार करूंगा।”

ये भी पढ़ें: ONE: FULL BLAST II में स्टार्स के लिए क्या-क्या चीजें दांव पर लगी होंगी

न्यूज़ में और

Ben Tynan Duke Didier ONE Fight Night 21 29
Sean Climaco
Eko Roni Saputra Hu Yong ONE Fight Night 15 28 scaled
Suriyanlek Por Yenying Tomyamkoong Bhumjaithai ONE Friday Fights 41 23 scaled
Zakaria El Jamari 1200X800
Yamin PK Saenchai Joachim Ouraghi ONE Friday Fights 59 8
Milena Sakumoto Bianca Basilio ONE163 1920X1280 42
Yamin JoachimOuraghi 1920X1280
Adrian Lee
Smilla Sundell Allycia Hellen Rodrigues ONE Fight Night 14 20 scaled
Superlek Kiatmoo9 Rodtang Jitmuangnon ONE Friday Fights 34 55
Victoria Souza Noelle Grandjean ONE Fight Night 20 9