ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री के कंटेंडर्स के बारे में जानिए

Marat Grigorian, Chingiz Allazov, and Sitthichai Sitsongpeenong

सबसे पहली ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री ऐतिहासिक रही थी और अब उसका दूसरा पार्ट पहले से भी अधिक जबरदस्त एक्शन अपने साथ लेकर आया है।

टूर्नामेंट शुक्रवार, 15 अक्टूबर को ONE: FIRST STRIKE में शुरू होगा, जिसमें होने वाले क्वार्टरफाइनल मैचों में 8 सबसे बेहतरीन स्ट्राइकर्स की भिड़ंत होगी।

इनमें #1 रैंक के कंटेंडर जियोर्जियो “द डॉक्टर” पेट्रोसियन और #2 रैंक के कंटेंडर सुपरबोन शामिल नहीं होंगे क्योंकि ये दोनों पहले ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल मैच में आमने-सामने होंगे।

ग्रां प्री के शुरू होने से पहले यहां जानिए टूर्नामेंट में परफॉर्म करने वाले सभी फाइटर्स के बारे में।

मरात ग्रिगोरियन

#3 रैंक के कंटेंडर मरात ग्रिगोरियन इस दौर के सबसे बेहतरीन स्ट्राइकर्स में से एक हैं और उन्हें सिल्वर बेल्ट जीतने के प्रबल दावेदारों में से एक माना जा रहा है।

अर्मेनियाई-बेल्जियन एथलीट ने अपने करियर में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं, जिनमें Glory लाइटवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप, Kunlun Fight World MAX टूर्नामेंट चैंपियनशिप और दो K-1 World MAX टूर्नामेंट चैंपियनशिप्स भी शामिल हैं।

उन्होंने इस दौरान कई बड़ी जीत भी हासिल की हैं, जिनमें 2018 में सुपरबोन के खिलाफ पहले राउंड में आई नॉकआउट जीत भी शामिल है।

पिछले साल दिसंबर में अपने ONE Super Series डेब्यू में उन्होंने अपने आक्रामक बॉक्सिंग स्टाइल की मदद से दमदार बॉडी शॉट लगाकर 2 बार के रूसी किकबॉक्सिंग चैंपियन इवान कोंद्रातेव को नॉकआउट किया था।

एंडी सावर

एंडी “सावर पावर” सावर का नाम दुनिया के सबसे बेहतरीन स्ट्राइकिंग सुपरस्टार्स में लिया जाता है।

38 वर्षीय डच स्टार पिछले 30 साल से किकबॉक्सिंग से जुड़े रहे हैं और इस लंबे सफर में बहुत बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं।

2 बार K-1 World MAX टूर्नामेंट चैंपियन, 4 बार Shooto S-Cup वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं और योडसंकलाई IWE फेयरटेक्स और बुआको जैसे लैजेंड्स के खिलाफ भी जीत हासिल कर चुके हैं।

“सावर पावर” रिटायरमेंट के बारे में सोच रहे थे, लेकिन ONE Super Series के कॉम्पिटिशन को देख वो वापस लौट आए हैं। अपने वापसी मैच में उन्होंने “बैम्बू स्वॉर्ड” झांग चुन्यू पर बड़ी जीत हासिल की थी।

वो बहुत तेजी के साथ पंच और लो किक्स लगाते हैं और संभव है कि उनके आइकॉनिक करियर का अंत ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री जीत के साथ हो।

सिटीचाई सिटसोंगपीनोंग

सुपरबोन के खिलाफ ट्रायलॉजी बाउट में हार से पहले काफी लोग मान रहे थे कि #4 रैंक के कंटेंडर सिटीचाई “किलर किड” सिटसोंगपीनोंग, पेट्रोसियन को ONE फेदरवेट वर्ल्ड चैंपियन बनने से रोक सकते हैं।

ONE में आने से पहले थाई स्टार किकबॉक्सिंग में Glory लाइटवेट वर्ल्ड चैंपियन और Kunlun Fight World MAX टूर्नामेंट चैंपियनशिप जीत चुके थे। वहीं मॉय थाई में वो Lumpinee मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल जीत चुके हैं।

इस सफर में सिटीचाई ने कई एलीट लेवल के एथलीट्स को मात दी है, जिनमें से 5 फाइटर्स ग्रां प्री में भी शामिल हैं। वो अभी तक ग्रिगोरियन, सावर, सुपरबोन, रॉबिन वैन रूसमेलन और कई नामी एथलीट्स को मात दे चुके हैं।

“किलर किड” ने ONE: BATTLEGROUND III में अपने मॉय थाई वापसी मैच में तवनचाई पीके.साइन्चे मॉयथाईजिम को हराया था, लेकिन अब उनका फोकस दोबारा किकबॉक्सिंग पर आ गया है।

टूर्नामेंट में शामिल अन्य टॉप कंटेंडर्स से उलट “किलर किड” को काउंटर स्ट्राइकिंग में महारत हासिल है। जब भी उनके विरोधी फ्रंट-फुट पर आकर अटैक करने की कोशिश करते हैं, तभी सिटीचाई उन्हें काउंटर स्ट्राइक्स लगाकर खूब क्षति पहुंचाते हैं।

टायफुन ओज़्कान

Turkish-Dutch kickboxer Tayfun Ozcan

डच-टर्किश स्टार टायफुन “टरबाइन” ओज़्कान अपने ONE Super Series डेब्यू के लिए तैयार हैं, जिसे वो यादगार बनाने को प्रतिबद्ध हैं।

वो #5 रैंक के कंटेंडर हैं और 13 मैचों की विनिंग स्ट्रीक पर चल रहे हैं, उनकी यही शानदार फॉर्म उन्हें अन्य फाइटर्स पर जीत दिला सकती है। Enfusion में उन्होंने कई डिविजंस में टाइटल जीते हैं।

“टरबाइन” अभी तक अपने दमदार पंच, लो किक्स और अनोखे स्टाइल की मदद से सावर, जोने रिस्को और डेविट कीरिया को मात दे चुके हैं।

SB Gym टीम के स्टार का स्टैमिना भी जबरदस्त है, यानी वो अपने प्रतिद्वंदियों को थकाकर उनपर बढ़त बना सकते हैं।



सैमी सना

सैमी “AK47” सना 2019 में ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे थे, लेकिन पेट्रोसियन के खिलाफ फाइनल मैच हार बैठे। इस बार सना अपने प्रदर्शन में कोई ढील नहीं छोड़ना चाहेंगे।

ISKA और WBC मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रह चुके सना ने 2 साल पहले योडसंकलाई को हराकर साबित किया था कि वो टॉप लेवल के फाइटर्स को कड़ी टक्कर दे सकते हैं।

वो काफी लंबे हैं और अपने डिविजन के एथलीट्स की तुलना में उनकी रीच (पहुंच) काफी ज्यादा है। “AK47” दूर रहकर भी अटैक कर सकते हैं और अपने विरोधी के पास आकर दमदार शॉट्स को लैंड करवाना भी अच्छे से जानते हैं।

फ्रेंच-अल्जीरियाई स्टार को अपने 151 किकबॉक्सिंग और मॉय थाई मैचों में आज तक स्टॉपेज से हार नहीं मिली है। उनका स्टाइल आक्रामक है और चिन (ठोड़ी) बहुत मजबूत है, जिसकी मदद से वो 3 राउंड्स तक अपने विरोधियों पर बढ़त बनाए रखते हैं।

चिंगिज़ अलाज़ोव

Enriko Kehl Chingiz Allazov ONE on TNT I 21

चिंगिज़ “चिंगा” अलाज़ोव बेलारूस में स्थित फेमस Gridin Gym से आते हैं और उन्हें किकबॉक्सिंग के सबसे खतरनाक पंचिंग स्किल्स वाले एथलीट्स में से एक माना जाता है।

K-1 वर्ल्ड चैंपियन ने ONE से बाहर भी काफी सफलता हासिल की थी और ग्लोबल स्टेज पर आने से पहले उनका रिकॉर्ड 30-1 का था। उन्हें अपनी एकमात्र हार मिलान में हुए एक मैच में पेट्रोसियन के खिलाफ मिली थी।

अपने ONE डेब्यू में चाहे उन्हें एनरिको केह्ल के खिलाफ विभाजित निर्णय से हार मिली हो, लेकिन “चिंगा” इससे पहले जर्मन एथलीट को नॉकआउट कर चुके थे और उनके पास किसी भी फाइटर को नॉकआउट करने की काबिलियत है।

अलाज़ोव किसी भी क्षण मैच को फिनिश करने की काबिलियत रखते हैं इसलिए अगले मैच में सना के खिलाफ उनके मैच में कांटेदार टक्कर देखने को मिलने वाली है।

एनरिको केह्ल

एनरिको “द हरिकेन” केह्ल 2019 ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री के क्वार्टरफाइनल मैच में ज़ाबर एस्केरोव के खिलाफ हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे, लेकिन इस बार वो टूर्नामेंट में पहले से बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे।

जर्मन एथलीट ने यूरोप और अन्य देशों में फाइट कर कई टाइटल्स जीते हैं और अभी तक पेट्रोसियन, योडसंकलाई, बुआको और सिटीचाई जैसे महान किकबॉक्सिंग फाइटर्स को बहुत कठिन चुनौती दे चुके हैं।

ONE Super Series में आने के बाद वो 3-1 का रिकॉर्ड कायम कर चुके हैं, इस दौरान लियाम नोलन और आर्मेन पेट्रोसियन को नॉकआउट भी किया है।

वो साउथपॉ फाइटर हैं और अपने दमदार पंच और सटीक टाइमिंग के साथ लगाई गईं नी स्ट्राइक्स के दम पर किसी भी रेंज में रहकर अटैक कर सकते हैं।

डेविट कीरिया

Giorgio Petrosyan Davit Kiria FISTS OF FURY 1920X1280 43

डेविट कीरिया भी बहुत अनुभवी एथलीट हैं, जिन्हें अपने ONE डेब्यू में “द डॉक्टर” के खिलाफ हार मिली थी, लेकिन वर्ल्ड ग्रां प्री में बहुत आगे तक जा सकते हैं।

पेट्रोसियन के खिलाफ मुकाबले से पूर्व कीरिया 2 साल तक एक्शन से दूर रहे थे और अब वापसी के बाद वो अन्य फाइटर्स के लिए बहुत बड़ी चुनौती बन सकते हैं।

जॉर्जियाई स्टार Glory लाइटवेट वर्ल्ड चैंपियन और Kunlun Fight World MAX टूर्नामेंट जीत चुके हैं, वहीं कई टॉप लेवल के एथलीट्स के साथ रिंग साझा कर चुके हैं।

कीरिया, कराटे बैकग्राउंड से आते हैं और दूर रहकर अटैक करने में उन्हें महारत हासिल है। फ्रंट-फुट पर रहकर अपनी बॉक्सिंग स्किल्स से भी अपने विरोधियों को खूब क्षति पहुंचाते हैं।

ये भी पढ़ें: 5 बड़ी बातें जो हमें ONE: REVOLUTION से पता चलीं

किकबॉक्सिंग में और

Alexis Nicolas Magomed Magomedov ONE Friday Fights 47 39
Tawanchai PK Saenchai Superbon Singha Mawynn ONE Friday Fights 46 61 scaled
Regian Eersel Dmitry Menshikov ONE Fight Night 11 37
Alexis Nicolas Magomed Magomedov ONE Friday Fights 47 6
Jonathan Di Bella Danial Williams ONE Fight Night 15 6 scaled
Regian Eersel Dmitry Menshikov ONE Fight Night 11 27
Avatar PK Saenchai Kiamran Nabati ONE Friday Fights 55 31
0164
Alexis Nicolas Magomed Magomedov ONE Friday Fights 47 28
WeiRui 1200X800
Avatar PK Saenchai Antar Kacem ONE Friday Fights 51 35 scaled
Janet Todd Phetjeeja Lukjaoporongtom ONE Fight Night 20 129